गंगा घाटों पर साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP धार्मिक लोकसभा चुनाव 2019 सामाजिक

फर्रुखाबाद:बीजेपी की नमामि गंगे समिति ने गंगा घाट पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया| इस दौरान गंगा में गंदगी करने से रोकने पर समिति की कुछ लोगों से नोकझोंक भी हुई|स्थानीय लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और कूड़ेदान का प्रयोग करने की अपील की।
संगठन के जिला संयोजक रवि मिश्रा के नेतृत्व में पांचाल गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया|जिसमे गंगा घाटों पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।समिति के सदस्यों नें घाट में साफ सफाई की व एकत्रित कूड़े का निस्तारण किया। रविमिश्रा ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। हम अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखकर ही अपने आप को स्वस्थ्य रख सकते हैं। स्वच्छता के जरिए ही विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों को रोका जा सकता है। गंगा घाट पर घूम रहे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उनसे क्षेत्र को साफ रखने व कूड़ेदान का प्रयोग करने की सलाह दी|
महिलाओं से हुई नोकझोंक
गंगा सफाई करने गये नमामि गंगे समिति के सदस्यों ने गंगा में कपड़े धोने से कुछ महिलाओं को रोंक दिया| जिस पर महिलाओं की जमकर नोकझोंक हो गयी| बाद में पुलिस कार्यवाही की चेतावनी के बाद महिलाओं ने कपड़े धोने बंद किये|

इस दौरान शील कुमार,अजय दीक्षित,नवीन राजावत,रामजी,मोनू ठाकुर,सुनील गुप्ता,शिवम दीक्षित,जितेन्द्र चौहान,अनुभव सारस्वत,जितेन्द्र चौहान,शनि आदि रहे|