खबर का असर: अबैध खालो से भरा ट्रक छोड़ने पर हिन्दू महासभा ने दिया ज्ञापन

Uncategorized

trak 2फर्रुखाबाद: बीते रविवार की रात अबैध खालो से भरे ट्रक को छोड़ छोड़ देने के मामले में हिन्दू महासभा ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिल कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है| वही संगठन के हरकत में आने पर खालो के लिए गये सेम्पल जाँच के लिए मथुरा भेजा जायेगा|
विदित है की कमालगंज थाना पुलिस को सूचना मिली की ग्राम शेखपुर से प्रतिबंधित जानवरों के साथ-साथ गायो की खाल से भरा ट्रक कानपूर जा रहा है| सूचना पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया और देखा की पूरा ट्रक खालो से भरा पड़ा है| जिस पर पुलिस ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पुष्प कुमार को बुलाकर खालो का नमूना लिया|पुलिस ने ट्रक चालक अमीर निवासी कुराऊली मैनपुरी को भी हिरासत में ले लिया| लेकिन बाद में सपा नेताओ के दबाब में छोड़ दिया गया|
जिस पर जेएनआई ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी| हिन्दू महासभा ने खबर पर अपना विरोध दर्ज कराया| संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा और मांग की है की जिस तरह से खालो सेभरे ट्रक के चालक व ट्रक को पुलिस ने छोड़ दिया यह किसी भी प्रकार से उचित नही है| संगठन ने कहा की इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों व थानाध्यक्ष यतेन्द्र यादव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की|
संगठन के हरकत में आने पर अब पुलिस ने खालो से भरे ट्रक से लिए गये सेम्पल को जाँच के लिए मथुरा भेजा जा रहा है| अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा है की मामले की जाँच करायी जाएगी और इस मामले में जो दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी|
इस दौरान राजेश मिश्रा, नगर मंत्री मानू वर्मा, जिलाध्यक्ष युवा रामजी मिश्रा, ममता शर्मा एडवोकेट, दीपक वाथम, श्याम शाक्य, राजेश मिश्रा (पिंकी) आदि लोग रहे|
चीनू हिन्दू महासभा गंगा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष बने ———
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पियूष कान्त वर्मा ने शिव प्रताप सिंह (चीनू) एडवोकेट को संगठन में गंगा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है| उन्हें अपनी कमेटी जल्द घोषित करने के निर्देश दिये गये है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]