कौमुदी महोत्सव में नारेबाजी पर रोक

CRIME POLICE

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) संकिसा में होने वाले कौमुदी महोत्सव को लेकर थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई| जिसमे यह तय किया गया कि 3 व 4 नवंबर को होने वाले महोत्सव के किसी भी प्रकार की नारेबाजी नही होगी|

पीठ कमेटी की बैठक में सीओ कायमगंज नरेश कुमार ने बौद्ध एवं सनातन धर्मियों को बुलाया और उनसे राय ली| सीओ ने त्योहार रजिस्टर मंगाकर पूर्व में हुये कार्यक्रम के हिसाब से ही रूपरेखा तय कर ली| वही अतुल दीक्षित के साथ दिलीप दीक्षित ने भी कहा की उनका इस महोत्सव से कोई विरोध नही है लेकिन धर्म विरोधी नारेबाजी नही की जाये| सादगी से साथ शोभायात्रा का कोई विरोध नही है| एक बार शोभायात्रा को लेकार दोनों पक्षों में नोकझोंक की नौबत आयी| लेकिन बाद में सब शांत हो गया|

रघुवीर शाक्य, पूर्व प्रधान होरीलाल, एसओ राजबहादुर सिंह व महोत्सव के एसआई बनी सिंह आदि मौजूद रहे।