कोटेदारों का आंदोलन और उग्र होने के आसार!

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:कोटेदार अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है| जिसके चलते जिले भर की राशन दुकानों के साथ ही गोदामों पर भी ताले लटके रहे| जिला प्रशासन व शासन से अभी तक कोई संकेत ना मिलने से आन्दोलन और उग्र होने के आसार लग रहे है|
आल इंडिया फेयर प्राईज शॉप डीलर फेडरेशन व फेयर प्राईज शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले जिले भर के कोटेदार 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है| उनकी हड़ताल का बुधवार को तीसरा दिन था| कोटेदारों की हड़ताल से गाँव-गाँव राशन नही पंहुच पा रहा है| कोटेदार गोदामों से राशन उठान का विरोध कर गोदामों की निगरानी में लगे है|
उचित दर विक्रेताओं की मांग है की लाभांश 70 रुपये प्रति कुंटल दिया जाता है| उसे बढाकर 200 रूपये कुंतल किया जाये| सभी उचित दर विक्रेताओं को 25 हजार रुपये मानदेय दिया जाये व कमीशन झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य की तरह दिया जाये| 2001 से 2016 तक का भाड़ा कोटेदारों को नही दिया गया। मांगों के पूरा न होने तक जनपद के सभी उचित दर विक्रेता 21 जनवरी से खाद्यान्न उठान का बहिष्कार करेंगे। जब तक विभागीय अधिकारियों द्वारा मांगें स्वीकार नहीं कर ली जाती तब तक खाद्यान्न का बहिष्कार चालू रहेगा।
कोटेदारों ने सातनपुर राशन गोदाम के साथ ही साथ राजेपुर,मोहम्मदाबाद,नवाबगंज सहित व्लाक के राशन गोदामों पर प्रदर्शन कर बंदी रख साथियों की निगरानी भी की| अभी तक कोई ठोस कदम जिला प्रशासन की तरफ से ना उठने से कोटेदारों का आन्दोलन उग्र होने का आसार बन गये है| जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी,राकेश राजन,अशोक सिंह,राजेश,नीलेंद्र दुबे,अजीत पाण्डेय,रवि दुबे,रावेन्द्र सिंह आदि रहे|
कार्यवाहक जिला पूर्ति अधिकारी (एआरओ) अखिलेश शर्मा ने जेएनआई को बताया की अभी शासन से कोई निर्देश नही आया है| कोटेदारों से बातचीत चल रही है| कोटेदारों की मांगे शासन स्तर की है| जल्द रास्ता निकाला जायेगा|