केरोसिन का वितरण ना होने से भड़के संत, टेंट उखाड़ कर फेंके

जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फ़र्रुख़ाबाद: केरोसिन का वितरण न होने से मेला रामनगरिया मे सैकड़ों संत भड़क गये| उन्होंने नारेबाजी करते हुये हंगामा किया और पूर्ति विभाग के कैंप में जाकर टेंटो को उखाड़कर फेंक दिया। कैंप के फर्नीचर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया| कोटेदार भी संतो के उग्र रूप को देखकर डरे हुये दिखे|
बाबा बालकदास और जूना अखाड़ा के महंत सत्यगिरि के नेतृत्व में तकरीबन एक सैकड़ा से अधिक संत पूर्ति विभाग की मनमानी से खफा हो गये| संतों ने सबसे पहले मेला कार्यालय में धावा बोला। यहां पर संतो के आने की खबर पर कर्मचारी खिसक लिए। संतो ने नारेबाजी कर टेंटों को उखाड़कर फेंक दिया। राउटियों में कोटेदार और उनके परिजन बैठे थे वे मौके से भाग खड़े हुए। संतों का हुजूम डीएम कैंप कार्यालय पर जा पहुंचा। यहां पर संतो ने नारेबाजी की और अधिकारियों को बुलाने को कहा |
एसडीएम सदर अजीत सिंह को सूचना मिली तो वह मौके पर पंहुचे| महंत सत्यगिरि ने एसडीएम को बताया कि चौथा सप्ताह चल रहा है। एक सप्ताह का भी केरोसिन पूरा नहीं बंटा है। न तो संतो के और न ही कल्पवासियों के कार्ड पूरे बनाए गए हैं। इस पर एसडीएम ने तुरंत ही डीएसओ से फोन कर केरोसिन भिजवाने को कहा। उन्होंने बताया कि हर हालत में शुक्रवार को सुबह केरोसिन का वितरण कर दिया जाएगा। इसके बाद संत शांत हुए। हनुमानदास, सावनगिरि,राघवदास,जोगेंद्रपुरी, शंकरगिरि आदि थे।