कुंभ में ऐतिहासिक होगा प्रवासी भारतीय दिवस:डॉ० रजनी सरीन

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार कुम्भ मेले को भव्यता प्रदान करने में पूरी तरह से लग गये है| केंद्र से भी मेले को लेकर पीएम मोदी का निर्देश मिल रहा है| इस कुम्भ में इस बार प्रवासी भारतीय दिवस इस बार ऐतिहासिक रूप में मनाया जायेगा|
नगर के लोहाई रोड स्थित अपने आवास पर वार्ता के दौरान बीजेपी विदेश सम्पर्क विभाग की प्रमुख डॉ० रंजनी सरीन ने बताया की इस बार 70 देशों के लोग कुम्भ मेले में एकत्रित होंगे| पूरे विश्व में मेले को लेकर उत्साह है| इस बार 9 जनवरी को मनाया जाने वाला प्रवासी भारतीय दिवस कुम्भ मेले के चलते 9 जनवरी की जगह पर 21,22 व 23 जनवरी को काशी में होगा| जिसमे 21 जनवरी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,22 जनवरी को पीएम मोदी व 23 जनवरी को राष्टपति रामनाथ कोबिद शामिल होंगे|
इसके साथ ही साथ वहाँ खादी के परिधानों का फैशन शो होगा| जिससे खादी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा| इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव राजपूत,संजय गर्ग,उदय वाथम आदि रहे|