अपराधी सपा से नही लड़ सकेंगे लोकसभा चुनाव

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa सामाजिक

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी ने आगामी लोक सभा की तैयारी के लिये अपनी कमर कस ली है| जिसके चलते आला कमान ने पार्टी के नेताओ से आवेदन मांगे है| समाजवादी पार्टी एक महीने तक आवेदन लेगी| जिसके बाद प्रत्याशी के लिये अहम फैसला होगा|
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष के साथ ही साथ महासचिव व अन्य पूर्व विधायकों को पत्र जारी किया है| जिसमे कहा गया है कि आगामी लोक सभा चुनाव के लिये प्रत्याशी का चयन होना है| जिसके लिये आवेदन मांगे गये है| आवेदन 31 जनवरी तक प्रदेश कार्यालय में जमा किये जा सकेगे|

प्रदेश अक्ध्यक्ष ने सपा में आवेदन करने वाले नेता के लिये 6 शर्तों को भी रखा है| जिसमे वह सक्रिय सदस्य के साथ ही साथ समाजवादी बुलेटन का आजीवन सदस्य हो| उसके ऊपर पार्टी का कोई कर्जा नही है इसका प्रमाण पत्र जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष देंगे| आवेदन करने वाले नेता पर धरना-प्रदर्शन के दौरान दर्ज हुये मुकदमों को छोड़कर अन्य कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज ना हो| पार्टी में आवेदन मांगने के साथ ही साथ चुनाव के दावेदारों पूरी ताकत के साथ लग गये है|