फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, शब-ए-बारात व होली आदि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रविवार को कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमे होली के हुडदंग की जगह शांति बनाये रखनें की अपील की गयी| वही नगर मजिस्ट्रेट होली नशे का त्योहार कहनें पर बैठक में विरोध हुआ|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे सिटी मजिस्ट्रेट नें कहा कि कहा कि अवैध, नकली शराब जानलेवा व खतरनाक हो सकती है। यदि कहीं भी इस तरह की शराब या अन्य कोई मादक पदार्थ की बिक्री की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। होली उल्लास व हर्ष का त्योहार है। इसमें भाईचारे का संदेश शामिल है। इसे शांति व सद्भाव के साथ मनाएं। इसके साथ ही आगामी चुनावों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सचेष्ट है। किसी भी अराजकता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाषण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट नें कहा कि होली नशे का त्योहार है| इसलिए सभी लोग अपने अपने बच्चों का स्वयं ध्यान रखें| जिस पर बैठक में मौजूद अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी भड़क गये| उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर मजिस्ट्रेट को अपने शब्द वापस लेनें की बात कही| जिस पर नगर मजिस्ट्रेट शांत हो गये| उन्होंने कहा उनके कहने का यह मतलब नही था| बाद में सीओ सिटी नें मामले को शांत किया| व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ नें कहा कि त्योहारों को देखते हुए ठेली पर सब्जी, फल इत्यादी की बिक्री करनें वाले छोटे दुकानदारों को पुलिस परेशान ना करे| जिस पर नगर मजिस्ट्रेट नें भरोसा दिया|
कुक्कु चौहान, अनिल मिश्रा, पप्पन मियां, अतुल शंकर दुबे, ज्ञानी गुरबचन सिंह, राकेश सक्सेना, आशु पाठक, राकेश गंगवार, मुनव्वर हुसैन आदि रहे|
Comments are closed.