UPTET: प्रदेश के 867 केंद्रों पर होगी टीईटी परीक्षा

Uncategorized

uptetइलाहाबाद : प्रदेश में दूसरी बार होने जा रही शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) विभिन्न जिलों के 867 केंद्रों पर होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं। जिला स्तर पर बनी समितियां परीक्षा का आयोजन कराएंगी। इन समितियों के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे।

इस बार टीईटी परीक्षा में आवेदन करने वालों की संख्या दोगुनी से भी अधिक है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में कुल सात लाख 65 हजार 634 अभ्यर्थी हैं। परीक्षा 27-28 जून को संपन्न होगी। पहले दिन सुबह की पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा और सायंकाल भाषा की परीक्षा होगी। इसी तरह अपर प्राइमरी परीक्षा दूसरे दिन और सायंकाल भाषा की परीक्षा होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 174 केंद्र बनाए गए हैं। इस दिन भाषा की परीक्षा 77 केंद्रों पर होगी। इसी तरह अपर प्राइमरी परीक्षा के लिए 867 केंद्र हैं। अपर प्राइमरी के लिए भाषा की परीक्षा 169 केंद्रों पर होगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अनुसार अभ्यर्थियों की तकनीकी गड़बड़ियों के चलते एक लाख 28 हजार 409 प्रवेश पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। इसको लेकर मंगलवार को दिन भर कार्यालय में जमावड़ा लगा रहा। कार्यालय सूत्रों के अनुसार अधिकांश गड़बड़ियां फोटो स्कैन करके न लगाने के कारण हैं। चूंकि यह गड़बड़ी अभ्यर्थियों की खुद की है, इसलिए शासन स्तर पर भी इन्हें राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।