UPTET : जनपद में 13 कालेजों में देंगे 9135 अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा

Uncategorized

FARRUKHABAD : 27 व 28 जून को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 के लिए जनपद में प्रशासन स्तर से जोर शोर से तैयारियां की जा रहीं हैं। टीईटी अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र बेबसाइट पर लोड करने के साथ ही जनपद में परीक्षा केन्द्रों का भी चयन कर अभ्यर्थियों का बंटवारा कर दिया गया है। टीईटी परीक्षा के लिए कुल 13 केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें प्राइमरी व जूनियर स्तर के कुल मिलाकर 9135 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

dm pawan kumar[bannergarden id=”8″]

प्राइमरी स्तर की 27 जून को 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होने वाली परीक्षा राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ व राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ को केन्द्र बनाया गया है। दोनो केन्द्रों पर कुल 858 अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाने की व्यवस्था की गयी है। वहीं प्राइमरी स्तर की भाषा परीक्षा उसी दिन 27 जून को ढाई बजे से 5 बजे सम्पन्न करायी जायेगी। जनपद में प्राइमरी भाषा परीक्षा में 157 अभ्यर्थी भाग लेंगे। जिसके लिए एक मात्र केन्द्र राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ बनाया गया है।

[bannergarden id=”11″]

बीएड पास अभ्यर्थियों को प्राइमरी स्तर की टीईटी परीक्षा में शामिल न किये जाने से प्राइमरी स्तर में परीक्षार्थी उच्च प्राइमरी स्तर से कहीं कम हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए 28 जून को दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न करायी जायेगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी। जिसमें कुल 7020 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। सभी अभ्यर्थियों को कुल 13 केन्द्रों पर परीक्षा दिलाने के लिए व्यवस्था की गयी है। जिसमें राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में 650 अभ्यर्थी, राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में 650, राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद 500, के आर रस्तोगी इंटर कालेज फर्रुखाबाद 500, बद्री विशाल डिग्री कालेज 700, भारतीय पाठशाला इंटर कालेज 600, क्रिश्चियन इंटर कालेज 600, रखा बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ 500, स्वामी रामानंद बालक इंटर कालेज 500, स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज 500, एनएकेपी गर्ल्स इंटर कालेज 500, मदन मोहन कनौडिया बालिका इंटर कालेज फर्रुखाबाद में 120 अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा देंगे।

जिसके बाद 28 जून को ही भाषा परीक्षा के लिए दूसरी पाली में ढाई बजे से 5 बजे तक परीक्षा सम्पन्न करायी जायेगी। जनपद में उच्च प्राथमिक स्तर की भाषा परीक्षा के लिए कुल 1100 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिनके लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में 650 एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में 450 अभ्यर्थी बैठेंगे।