किसानों और छोटे व्यापारियों को मोदी सरकार की सौगात

FARRUKHABAD NEWS

आखिरकार तीन महीने की चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद सरकार का गठन हो गया है| गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली, उनके समेत कुल 58 मंत्रियों ने शपथ ली है| इसमें कुल 25 कैबिनेट मंत्री हैं (PM समेत) जबकि 9 स्वतंत्र प्रभार, 24 राज्य मंत्री शामिल हैं| शपथ के साथ ही पीएम ने काम भी शुरू कर दिया है, इसके अलावा सभी मंत्रियों के कामकाज का बंटवारा भी हो गया है|

छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन योजना

छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन योजना शुरू की गई है| जिसके दायरे में 5 करोड़ से ज्यादा दुकानदार आएंगे. इस योजना के लाभार्थियों में 18 साल से 40 साल तक के दुकानदार शामिल होंगे|
अब पुश टीकाकरण का पूरा पैसा देगी केंद्र सरकार

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के मुताबिक पशुओं के टीके के लिए केंद्र सरकार अब पूरा पैसा देगी| पहले 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य देती थी, लेकिन अब पूरा पैसा केंद्र देगी. इसके लिए 13 हजार करोड़ रुपये का आवंटन होगा|
प्रधानमंत्री पेंशन योजना को मंजूरी मिली

पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री पेंशन योजना के तहत किसानों, आम लोग, गरीब को 3000 रुपये पेंशन देने की मंजूरी मिली. किसान की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को ये पेंशन का पैसा मिलेगी. किसान इसमें एक अंश देगा, उतना ही अंश सरकार देगी| बीजेपी के संकल्प पत्र में भी ये वादा था|
सभी किसानों को योजना का लाभ

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि किसानों में वर्गीकरण नहीं होना चाहिए, इसलिए अब किसान सम्मान योजना का लाभ सभी किसानों को मिलेगा| पहले इसके दायरे में 12 करोड किसान आते थे. अब 14.5 करोड किसानों को इसका लाभ मिलेगा|
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का दायरा बढ़ाया गया

मोदी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि का दायरा बढ़ा दिया है. नए फैसले के तहत अब 3 करोड़ और किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे. यानी अब इस योजना का लाभ देश के करीब 15 करोड़ किसानों को मिलेगा. साथ ही योजना से 5 हेक्टेयर भूमि वाली शर्त को भी हटा दिया गया है. बता दें कि पहले इस योजना के दायरे में सिर्फ 12 करोड़ किसान ही थे. इस योजना के तहत लाभार्थी किसान को साल में तीन बार कुल 2000 रुपये की किस्त सीधे उसके खाते में पहुंचेगी|