Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअपने शब्द वापस लें गृहमंत्री,भीमराव अम्बेडकर मुद्दे पर मायावती के तेवर तल्ख़

अपने शब्द वापस लें गृहमंत्री,भीमराव अम्बेडकर मुद्दे पर मायावती के तेवर तल्ख़

लखनऊ:संसद में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुई विपक्षी दलों की सियासत अब और तेज हो गई। बसपा प्रमुख मायावती ने इसे लेकर न केवल गृहमंत्री अमित शाह को घेरा बल्कि भाजपा और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया।मायावती ने कहा कि अमित शाह ने संसद में संविधान निर्माता, वंचितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के भगवान बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के बारे में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वह उनकी गरिमा व अस्तित्व को काफी ठेस पहुंची है। पूरे देश में बाबा साहब के अनुयायियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।गृहमंत्री अम‍ित शाह को अपने कहे गए शब्द को जल्दी ही वापस ले और इसके लिए अम‍ित शाह को पश्चाताप भी करना चाहिए।कांग्रेस व बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोगों को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय, इनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिये| इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं उनसे पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है लेकिन दलितों व अन्य उपेक्षितों के लिए एकमात्र इनके भगवान केवल बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर हैं जिनकी वजह से ही इन वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले हैं, तो उसी दिन इन वर्गों को सात जन्मों तक का स्वर्ग मिल गया था|

Most Popular

Recent Comments