फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी में एक मकान प्रातः अचानक भरभराकर गिर गया। जिसमें गृहस्वामी सहित अन्य लोग बाल बाल बच गये।
जानकारी के मुताबिक बृजरानी पत्नी स्व0 श्यामबाबू का वर्षों पुराना कच्चा मकान है। जिसमें वह अपने पुत्र अनिल, सोवरन, रवी, अरविंद, प्रवेश के साथ रहती है। बृजरानी के सभी पुत्र कपड़े की धुलाई का काम करते हैं। जिसमें सिर्फ सोवरन का ही विवाह हुआ है। सोवरन अपनी पत्नी रीता व एक वर्षीय पुत्र राहुल के साथ उसी मकान में रहता है। प्रातः तकरीबन 8 बजे अनिल व प्रवेश घर के अंदर थे। अचानक मकान की मिट्टी खिसकने लगी। मिट्टी गिरते देख अनिल व प्रवेश घर से भाग खड़े हुए। जैसे ही वह निकले तो पूरा मकान धरासाही हो गया। जिसमें उसका सभी घरेलू सामान दब गया।
बृजरानी ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी है। मलवे से सामान वह खुद ही निकाल रही है।