लखनऊ:संसद में हुए धक्का-मुक्की से फर्रुखाबाद के वर्तमान सांसद मुकेश राजपूत को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात करते हुए वायरल वीडियो को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर तंज कसा है।
उन्होंने मुकेश राजपूत को लेकर सोशल मीडिया पर तंज कसा उन्होंने ट्वीट के माध्यम से फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत के सांसद बनने पर सबाल खड़े किये उन्होंने लिखा”कि कुछ लोगों की ज़िंदगी क़िस्सों से जुड़ी होती है,जिसमें कहानी-ही-कहानी होती है, कोई सच्चाई नहीं। जैसे एक कहानी ये है कि कोई भाजपाई सांसद फर्रुखाबाद से सच में जीते थे लेकिन सच जानने वाले जानते हैं कि वो सज्जन पुरुष वोट से नहीं बल्कि प्रशासन के बत्ती गुल करने और लाठीचार्ज करने से जीते थे। अब एक और नया क़िस्सा बनाया जा रहा है, जिसमें इस बार भी कोई सच्चाई नहीं है। वो एक बार अकेले में ज़रूर सोचें धक्का उनको ही क्यों लगा। सम्पूर्ण सद्भावना के साथ शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना।” ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरफ फ़ैल रहा है|