स्वच्छ शौचालयों की प्रति दिन डिजिटल सत्यापन रिपोर्ट देने के निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके क्षेत्र में अब तक बनवाये गये स्वच्छ शौचालयों का दो दिन के अंदर स्थलीय निरीक्षण करके दें। इसके साथ ही स्वच्छ शौचालयों का प्रति दिन स्थलीय निरीक्षण कर फोटोग्राफी करवाकर मुख्य विकास अधिकारी के पास जमा करायें।

डीएम ने निर्देश दिये कि जनपद के 87 न्याय पंचायतों के लिए सेक्टर प्रभारी बनाकर जांच करायी जाये। सेक्टर प्रभारी के रूप में सहायक विकास अधिकारी, अवर अभियंता, खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नामित किया जाये। सेक्टर प्रभारी सम्बंधित ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से रोजगार सेवक व सफाईकर्मी से डिजिटल फोटोग्राफी करायी जाये। जिसके लिए कैमरा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपलब्ध करायेंगे।

उन्होंने कहा कि रोजगार सेवक व सफाईकर्मी समस्त स्वच्छ शौचालयों  का क्रमांक, निर्माण का वर्ष, लाभार्थी का नाम गेरू से अंकित करेंगे साथ ही लाभार्थी को खड़ा करके उसका फोटो लेने के भी निर्देश दिये गये। विभिन्न स्तरों से गुजरती हुई सत्यापन रिपोर्ट डिजिटल फोटोग्राफी के साथ प्रति दिन मुख्य विकास अधिकारी के पास जमा की जाये। सत्यापन के कार्य का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जायेगा। शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी।