Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयभाजपा-कांग्रेस सांसदों की धक्का-मुक्की में फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत घायल आईसीयू में...

भाजपा-कांग्रेस सांसदों की धक्का-मुक्की में फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत घायल आईसीयू में हुए भर्ती,सांसद प्रताप सारंगी भी चोटिल कहा राहुल गांधी ने मारा धक्का


नई दिल्ली: संसद परिसर में गुरुवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला| कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बाबासाहेब आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया|वहीं भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध जताया|सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच कथित तौर धक्का-मुक्की भी हुई|भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिसमें उसके सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लग गई|दूसरी तरफ राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की| इस दौरान भाजपा के फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। उन्हें तत्काल आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सारंगी का इलाज भी इसी अस्पताल में चल रहा है। घायल सांसद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिरे। आरोप पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि हां! ऐसा हुआ। वे हमें प्रवेश द्वार पर रोकने की कोशिश रहे थे। मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्कामुक्की हुई।
फर्रुखाबाद सांसद के निजी प्रतिनिधि अनूप मिश्रा ने बताया कि सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हुए है उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है अब उनकी स्थिति में सुधार है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments