तहसीलदार सदर ने जारी किया जिले का पहला आनलाइन प्रमाणपत्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शासन द्वारा आम जनता को राहत देने के लिए नया तरीका ईजात कर लिया गया है। जिसके माध्यम से अब जनता को तहसीलों में जाकर अपने फार्म जमा करने के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में लगना नहीं पड़ेगा। आन लाइन आवेदन करने की सुविधा के चलते अब स्थानीय नागरिक अपने नजदीकी जन सुविधा केन्द्र/लोकवाणी केन्द्रों पर जाकर अपने प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। जिसके चलते तहसीलदार सदर ने शुक्रवार को जिले का पहला आन लाइन प्रमाणपत्र जारी कर दिया। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राधेश्याम यादव के पुत्र जलज यादव का जाति प्रमाणपत्र संख्या 290331200004 जारी किया गया। जिसे आवास विकास स्थित लोकवाणी केन्द्र, डायरेक्ट एस एम एस सर्विस/ जेएनआई के प्रधान सम्पादक पंकज दीक्षित ने राधेश्याम को सौंपा।

तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि उद्घाटन एवं ट्रायल के तौर पर चार प्रमाणपत्र आज निकाले गये। तकनीकी कमियों को दूर कर लिया गया है। निवास प्रमाणपत्र सहित अन्य प्रमाणपत्र 2600 की संख्या में प्रिंट निकालकर लेखपालों को रिपोर्ट लगाने के लिए दे दिया गया। बहुत जल्द इन सभी के प्रमाणपत्र जारी कर दिये जायेंगे। श्री चौधरी ने बताया कि नई-नई व्यवस्था लागू करने में कुछ समय लगता है। एक महीने के अंदर तय समय सीमा के अंदर आवेदक को उसके प्रमाणपत्र लोकवाणी केन्द्र से प्राप्त होने लगेंगे। उन्होंने जेएनआई को बताया कि आवेदक अपने आवेदन फार्म को सही से भरके जमा करे। किसी भी सरकारी कर्मचारी, लेखपाल या कानून गो को अनुचित लाभ देने का प्रयास न करे। चौधरी ने दावा किया कि वे इस व्यवस्था को जनपद फर्रुखाबाद में इतना पारदर्शी और योग्य बनाने का प्रयास करेंगे कि पूरे प्रदेश में आन लाइन प्रमाणपत्र जारी करने में फर्रुखाबाद अब्बल रहे।