कार्य में देरी करने वाले बाबुओं पर होगी कार्यवाही

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्यालय के समस्त लिपिकों व अन्य अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने बाबुओं से कहा कि अगर उन्होंने अपने कार्यों में हीला हवाली की व अनावश्यक कार्य में देरी की तो उनके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।

डीएम ने कहा कि जिस विभाग के लिपिक ने जो भी धन जिस संस्था को दिया है उसका ब्यौरा मांगना उसी बाबू का काम है। अगर इस कार्य में हीला हवाली हुई तो उसी बाबू के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसलिए सभी बाबू अपना कार्य संतोषजनक तरीके से समय से निबटायें। जो भी बाबू समय से अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी। यदि किसी विभाग की समस्या का निस्तारण हुआ है तो उस विभाग के बाबू का यह काम है कि वह शिकायत कर्ता को उसकी समस्या निस्तारित होने की सूचना उसे फोन या जैसे भी हो उसे उपलब्ध करायें। कई व्यक्तियों की समस्यायें निस्तारित हो जातीं हैं और उन्हें जानकारी न होने की बजह से दोबारा अपनी समस्या लेकर आ जाते हैं। जिससे उन्हें जानकारी होना बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा, एसडीएम अमृतपुर, एसडीएम कायमगंज भी मौजूद रहे।