शिंदे बने गृहमंत्री, चिदंबरम को दोबारा वित्त मंत्री बनाया गया

Uncategorized

नई दिल्ली। ऐसे समय में जब कि देश अभूतपूर्व बिजली संकट में फंसा हुआ है, बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे की तरक्की हो गई है। शिंदे को देश का नया गृह मंत्री बना गया है। वहीं गृहमंत्री पी चिदंबरम को एक बार फिर देश का वित्त मंत्री बना दिया गया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में इस छोटे लेकिन बहुत महत्वपूर्ण फेरबदल के बारे में राष्ट्रपति भवन से एक नोटिफिकेशन जारी दिया गया है। वीरप्पा मोइली को शिंदे के जाने से खाली होने वाले ऊर्जा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ये ये मंत्रालय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास है और मॉनसून सत्र से पहले सरकार चिदंबरम को वित्त मंत्री और शिंदे के गृहमंत्री बनाकर आगे बढ़ना चाहती है। शिंदे को प्रणब मुखर्जी के जाने से खाली हुए लोकसभा में सदन के नेता का पद दिए जाने की भी चर्चा है।