प्रणब मुखर्जी नहीं अब प्रेसिडेंट प्रणब कहिए जनाब, देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद देश में ऐसी ही आवाज आ रही है। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में देश के मुख्य न्यायाधीश एस एच कपाड़िया ने प्रणब को देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण का दृश्य बेहद ही उत्कृष्ट रहा। लोकतंत्र के इस अनूठे पल का पूरा देश गवाह बना कि किस तरह से पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव का पोलटू देश के सबसे ऊंचे पद पर विराजमान हुआ।
इससे पहले अपने निवास से निकलने के बाद प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर प्रणब का काफिला राजघाट पहुंचे। प्रणब काले रंग के मर्सिडीज में सवार होकर बापू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। आज ‘दादा’ ने काले रंग की शेरवानी पहनी है। इसके साथ ही प्रणब ने अपने पिता की भेंट की हुई चेन वाली घड़ी पहनी है।
प्रणब पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की समाधि स्थल पर भी गए और उन्होंने वहां श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रणब के साथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ भी थे।सुरक्षा कारणों से संसद भवन के आसपास के सरकारी कार्यालय बुधवार दोपहर तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। साथ ही तीन दिल्ली मेट्रो स्टेशनों केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन व खान मार्केट से सुबह नौ से 11 बजे तक के लिए यातायात सेवाएं निलम्बित रहेंगी।दिल्ली मेट्रो ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “सुबह नौ से 11 बजे तक लाइन-2 पर हुडा सिटी सेंटर, गुड़गांव से केंद्रीय सचिवालय व उद्योग भवन स्टेशंस तक, लाइन-6 पर जहांगीरपुरी व खान मार्केट, केंद्रीय सचिवालय से बदरपुर तक के लिए मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी।”