दरोगा पर लगाया पति की हत्या का आरोप, विधवा से रिपोर्ट के मांगे 50 हजार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम दौदापुर गाजीपुर निवासी लीलावती पत्नी स्व0 मुन्शीलाल ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी से शिकायतीपत्र देकर अवगत कराया कि थाना मोहम्मदाबाद में तैनात दरोगा डम्बर सिंह ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। जबकि लीलावती ने आरोप लगाया कि उसके पति मुन्शीलाल की हत्या दरोगा ने ही करायी थी।

बीते कुछ दिनों पूर्व लीलावती के पति मुंशीलाल की हत्या कर दी गयी थी। जिसकी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। पीड़िता ने मोहम्मदाबाद थाने के दरोगा डम्बर सिंह पर आरोपियों से पैसे लेकर संरक्षण देने का आरोप लगाया। लीलावती ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि वह कई वर्षों से बंद पड़े सार्वजनिक विद्यामंदिर गाजीपुर में रह रही है। लीलावती के पति मुंशीलाल इसी विद्यालय में चौकीदार के पद पर थे। विद्यालय के प्रबंधक रामशंकर गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल गुप्ता ने लीलावती के पति का वेतन कई लाख रुपये नहीं दिया व जबर्दस्ती विद्यालय से निकाल दिया। क्योंकि मेरे पति मुंशीलाल की हत्या षड्यंत्रकारियों ने करवा दी। अब विद्यालय के प्रबंधक मेरे साथ बदसलूकी करते हैं। बीते 18 जुलाई को लीलावती तारीख करने फर्रुखाबाद आयी थी। वापस में जब लीलावती अपने घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि रामशंकर गुप्ता पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम गाजीपुर के साथ सुरेश शाक्य निवासी धीरपुर, नागेन्द्र पुत्र रईस निवासी हरकमपुर, अरविंद पुत्र टिंकू पुत्र रामशंकर गुप्ता निवासी गाजीपुर मेरे आवास का ताला तोड़ रहे थे। कुछ लोगों ने उन्हें देखा तो वह चुपचाप खड़े हो गये बाद में घर में ताला तोड़कर घुसकर जमकर ताण्डव किया व लूटपाट भी कर ली।

लीलावती ने आरोप लगाया कि जब वह घटना की सूचना देने कोतवाली पहुंची और दरोगा डम्बर सिंह से कहा कि मेरी शिकायत दर्ज कर लो। जिस पर दरोगा डम्बर सिंह ने कह दिया कि तुम्हारी विपक्षी पार्टी पैसे खर्च करती है। हम तो उसी की तरफ रहकर कार्य करेंगे। अगर उससे अधिक रुपये दे सको तो बताओ। लीलावती के अनुसार दरोगा ने 50 हजार रुपये की मांग पीड़िता की और कहा कि रुपये खर्च करो तो हम तुम्हारी तरफ से कार्यवाही करेंगे। फिलहाल जिलाधिकारी ने महिला को कार्यवाही का आश्वासन दिया।