नये सीएमओ ने लोहिया का किया निरीक्षण, दो एएनएम का वेतन रोका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में टीवी विभाग से पदोन्नति पाये नये मुख्य चिकित्साधिकारी एम एम अग्रवाल ने आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। महिला अस्पताल में दो नर्सों के अनुपस्थित मिलने पर उनके वेतन रोकने के आदेश दिये।

मुख्य चिकित्साधिकारी एम एम अग्रवाल सुबह तकरीबन 9 बजे लोहिया अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे तो अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी। तकरीबन एक घंटे चले निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ लोहिया अस्पताल के सीएमएस नरेन्द्रबाबू कटियार भी मौजूद रहे। सीएमओ ने लोहिया अस्पताल के बार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया। शौचालयों में गंदगी देख सीएमओ ने नाराजगी जतायी। जिस पर सीएमएस नरेन्द्रबाबू ने कहा कि ऊपर लगी पानी की टंकी कई दिनों से न चल पाने के कारण शौचालय साफ नहीं हो पाये हैं। लोहिया अस्पताल के ओपीडी व आपातकालीन विभाग का निरीक्षण करने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने महिला बार्ड का निरीक्षण किया। जहां उन्हें उपस्थिति रजिस्टर में दो एएनएम अनुपस्थित मिलीं। जिसमें एएनएम ऊषा बाथम एक दिन व एएनएम सोमवती की दो दिन की अनुपस्थिति देखकर सीएमओ एमएम अग्रवाल भड़क गये और उन्होंने सीएमएस को तत्काल दोनो एएनएम के वेतन रोकने के आदेश दिये।

सीएमओ एम एम अग्रवाल ने बताया कि लोहिया अस्पताल के पूर्व में अधिकारी जिस तरह से लोहिया अस्पताल चला रहे थे अब ऐसा कुछ नहीं होगा। कर्मचारियों की कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। शिकायत मिलने पर जांच नहीं सीधी कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई जगह गंदगी मिली। जिससे हमने सफाई कर्मचारियों को सही से काम करने की हिदायत दे दी है। अनुपस्थित दोनो एएनएम का वेतन भी रोका गया है। अन्य कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया।