मुलायम ने संगमा को तो बीजेपी के विधायक ने प्रणब को दिया वोट

Uncategorized

नई दिल्ली. देश का 14वां राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान सुबह 10 बजे से जारी है। वोटिंग 5 बजे तक होनी है। इस दौरान प्रणब मुखर्जी का समर्थन कर रहे एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने पीए संगमा को वोट दे दिया। इसके बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने नए बैलट पेपर की मांग की और उन्हें फिर से वोट देने की इजाजत मिल गई। इसके बाद उन्होंने फिर से वोट डाला।

 

इस बीच, क्रॉस वोटिंग की खबरें भी आ रही हैं। गुजरात में बीजेपी के कनु कलसारिया विधायक ने प्रणब मुखर्जी के पक्ष में वोट दिया है। संसद भवन और राज्यों की राजधानियों में मतदान जारी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद भवन जाकर सबसे पहले वोट देने वालों में शामिल रहे। प्रणब मुखर्जी ने भी मतदान किया है। डीएमके के एमके अलागिरी, बीजेडी के सांसद महताब और कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा भी सबसे पहले वोट देने वालों में शामिल रहे।

बीजेपी की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा में वोट दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और अरुण जेटली ने संसद भवन जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भी चेन्नई में वोट दिया।

राजनीतिक तौर पर अहम राज्य माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के विधानभवन के तिलक हॉल में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग जारी है। सबसे पहले मताधिकार का इस्तेमाल विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने किया।

मुखर्जी को मिल सकते हैं लगभग 7,50,000 वोट
उनके साथ तृणमूल कांग्रेस सहित पूरा यूपीए, एनडीए के घटक शिवसेना और जद-यू, सपा, बसपा, राजद, माकपा और फॉरवर्ड ब्लॉक भी हैं।)
वोट डालेंगे
विधानसभाओं के 4,120 और संसद के 776 सदस्य वोटों का कुल मूल्य 10,98,882
जीत के लिए चाहिए
5,49,442 (अगर सबने मताधिकार का प्रयोग किया)
संगमा को मिल सकते हैं करीब 3,15,000 वोट
संसद का मानसून सत्र 8 अगस्त से 
संसद का मानसून सत्र आठ अगस्त से शुरू होगा। सरकार ने इसके लिए राष्ट्रपति को सिफारिश भेज दी है। संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने बुधवार को यह जानकारी दी है। जुलाई के अंतिम हफ्ते में शुरू होने वाला मानसून सत्र राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के कारण इस बार कुछ देर से शुरू हो रहा है।