बैठक कर स्मार्ट कार्ड व डिजिटल हस्ताक्षर की दी जानकारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शासन द्वारा चलायी जा रही स्मार्ट कार्ड योजना के तहत लखनऊ से आये अधिकारियों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक की। बैठक में उन्होंने डिजिटल हस्ताक्षर व स्मार्ट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विदित हो कि एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा स्मार्ट कार्डों को बनाया जा रहा है। जिसकी अब तक अधिकारियों को पूर्ण जानकारी नहीं थी। गुरुवार को लखनऊ से आये अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी सहित सभी अधिकारियों को स्मार्ट कार्ड व डिजिटल हस्ताक्षर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरीके से फर्जी स्मार्ट कार्ड को डिजिटल हस्ताक्षर से मिलाया जा सकता है।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपना स्मार्ट कार्ड बनवा लें व डिजिटल हस्ताक्षर भी तैयार करवा ले। यदि किसी अधिकारी का अब तक स्मार्ट कार्ड व डिजिटल हस्ताक्षर नहीं है तो वह शुक्रवार तक फार्म भरकर जमा कर दें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी के अलावा, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल आदि समस्त अधिकारी मौजूद रहे।