भारी अव्यवस्थाओं के बीच निपटा शपथग्रहण समारोह

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): नगर पंचायत कमालगंज में अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह काफी अव्यवस्थाओं के बीच निपट गया। नगर पंचायत का भवन निर्माणाधीन होने की बजह से कस्बे के प्रेम पुष्प गेस्ट हाउस में आयोजन कराया गया। जहां पर मात्र 400 कुर्सियों का ही इंतजाम होने से शपथ लेने गये बार्ड सभासद मात्र शपथ लेकर ही चले आये उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिल सकी। कार्यक्रम टीनशेड में होने के कारण गर्मी में लोग व्याकुल दिखे। जिससे कई लोग तो आधे प्रोग्राम से ही उठकर चले गये।

नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी को उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा ने शपथग्रहण करवायी। जिसके बाद अध्यक्ष राजबेटी ने सभी 12 बार्ड सभासदों को शपथ ग्रहण करायी। शपथ ग्रहण समारोह कस्बे के प्रेमपुष्प गेस्टहाउस में कराया गया था। जिसमें सभी लोगों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था न हो पाने से कई सभासद तो खड़े-खड़े शपथ लेकर ही वापस लौट गये।

शपथग्रहण समारोह में आये नागेन्द्र सिंह राठौर टीनशेड में गर्मी अधिक होने से बीच प्रोग्राम में ही उठकर चले गये। वहीं सभासद बजरंगी गुप्ता व सुषमा वर्मा ने बताया कि उन लोगों को बैठने की ही जगह नहीं मिली। पूरे प्रोग्राम में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते दिखे। जगह कम होने व भीड़ अधिक हो जाने से काफी अव्यवस्थाओं के बीच शपथ ग्रहण का कार्यक्रम निपट गया।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, अमृतपुर क्षेत्राधिकारी डी एस गर्वियाल, सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर आदि लोग भी मौजूद रहे।