विधानसभा के सामने टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Uncategorized

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को विधानसभा के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई लोगों को गम्भीर चोटें आयी हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि नगर विकास मंत्री टीईटी आजम खान ने दिन में अभ्यर्थियों से मुलाकात कर इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में विधानसभा के पास सुबह करीब 11 बजे के आसपास टीईटी पास अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे| टीईटी अभ्यर्थी सरकार की ओर से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि सरकार टीईटी मामले में फैसला लेने से कतरा रही है।

अभ्यर्थियों ने कहा, “मुख्यमंत्री अखिलेश ने पिछली बार आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द इस मामले में कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा| इसके अलावा कन्नौज में भी एक जनसभा के दौरान उन्होंने टीईटी अभ्यर्थियों की सहायता करने का वादा किया था लेकिन सरकार ने अब तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।” अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि दरअसल सरकार की मंशा इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की है।

हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों के धरने पर बैठने की वजह से विधानसभा से लेकर हुसैनगंज चौराहे तक दिनभर भीषण यातायात जाम की समस्या पैदा हो गयी थी। प्रदर्शनकारियों को समझाने के दौरान ही पुलिस से उनकी झड़प हो गयी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई लोगों को गम्भीर चोटें आयी हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए नगर विकास मंत्री आजम खान स्वयं विधानसभा के सामने प्रदर्शन कारियों से मिलने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार के साथ उनकी बातचीत का रास्ता खुला है और जल्द ही इस मामले में निर्णय पर पहुंचा जाएगा।