सांईबाबा की पालकी यात्रा पर भक्तों ने की पुष्पवर्षा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सावन की रिमझिम फुहार और सांईभक्तों के जयकारों के बीच शुरू हुई सांईबाबा सेवा समिति की ओर से पालकी यात्रा पर भक्तों ने जमकर पुष्पवर्षा की। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

सांईबाबा सेवा समिति की ओर से कार्यकर्ताओं ने पाण्डेश्वरनाथ मंदिर पर एकत्र होकर पूजा अर्चना की। जयकारों के बीच सांईबाबा की पालकी यात्रा प्रारंभ की गयी। यात्रा चौक, नेहरू रोड, घुमना, लिंजीगंज, सेठगली, स्टेटबैंक होते हुए जब गुजरी तो जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ-साथ पालकी की पूजा अर्चना की व मन्नत मांगी। जगह-जगह पालकी के स्वागत के साथ-साथ प्रसाद वितरण भी किया गया। भक्त शिरड़ी वाले सांई बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली गीतों पर जमकर थिरके।

यात्रा नेहरू रोड स्थित निमिष टण्डन के प्रतिष्ठान पर श्यामकिशोर वर्मा, कालीचरन वर्मा, जयवीर, इंदू वर्मा, मनोज रस्तोगी आदि के द्वारा स्वागत किया गया। सांईबाबा की पालकी यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्त अपने-अपने कंधों पर पालकी को रखकर यात्रा को आगे बढ़ाते रहे। यात्रा वापस पान्डेश्वरनाथ मंदिर पर आरती व प्रसाद वितरण के साथ खत्म की गयी। हो गयी।

इस दौरान लालू वर्मा, धु्रव वर्मा, मुन्ने वर्मा, विनोद वर्मा, अंकित अग्रवाल, कल्लू वर्मा, विपिन वर्मा, अजीत वर्मा, संरक्षक राजा वर्मा, मुन्ना वर्मा आदि मौजूद रहे।