अपने सौ दिनों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सम्मानजनक रोजगार हेतु तैयार किये जाने एवं कौशल विकास को एक मिशन के रूप में संचालित किये जाने की अपेक्षा की है। इस दिशा में व्यवसायिक शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर के अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न राजकीय विभागों के माध्यम से प्रदेश की जनशक्ति को विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रशिक्षित किये जाने के लिए कौशल विकास मिशन प्रारंभ किया गया है। इसके अन्तर्गत 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक 132 लाख व्यक्तियों को प्रशिक्षित किये जाने की योजना है। इसके अलावा शासन ने यह फैसला किया है कि अल्पसंख्यकों के हित संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक असेवित अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खंड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जायेगी।
अल्पसंख्यक बहुल ब्लाकों में आटीआइ की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अल्पसंख्यक बहुल विकास खंडों में आइटीआइ की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अलावा कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत 132 लाख व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने का भी लक्ष्य रखा गया है।