कंपिल: फर्जी मतदान के आरोपों के बीच दो पक्षों में विवाद, अफरातफरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्जी मतदान के आरोप-प्रत्यारोपों के चलते  पोलिंग एजेंटों के बीच की नोंक झोंक देखते ही देखते बड़े विवाद में परिवर्तित हो गयी। दोनों ओर के लगभग दो सैकड़ा समर्थक पोलिंग बूथ के सामने एकत्र हो गये। घटना की सूचना पर पहुंचे जोनल मजिस्ट्रेट व एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने वहां एकत्र भीड़ को लाठियां फटकार कर तितर बितर किया। घटना स्थल से एक प्रत्यायी के भाई को फिलहाल पुलिस ने थाने में बैठा लिया है।

घटना प्राथमिक पाठशाला कंपिल की है। यहां पर दो प्रत्याशियों उदय पाल सिह यादव व नसीर अहमद के पोलिंग एजेंटों के बीच फर्जी मतदान के आरोप प्रत्यारोप के चलते नोंक झोंक हो गयी। इसकी सूचना दोनों पक्षों द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों को दी गयी। सूचना मिलने पर दोनों ओर के लगभग दो-दो सैकड़ा समर्थक एकत्र होकर आमने सामने आ गये। घटना की सूचना मिलने पर एसओ कंपिल एसके सागर, जोनल मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी कायमगंज अरुण कुमार मौके पर पहुचे। एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने भीड़ को तितरबितर करने के लिये लाठीचार्ज कर हलका बल प्रयोग किया। इस दौरान लगभग आधा घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने उदयपाल के भाई नीलेश को फिलहाल को थाने में बैठा लिया है।