सचिन ने किया विकास का वादा, उर्मिला ने कहा अब होगी ठगी बंद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रदेश में सपा सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव ने गुरुवार देर रात्रि तक चली मनिहारी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान लोगों से विकास का वादा किया। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने नगर पालिका में विगत २० वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाते हुए पूर्व अध्यक्षों को ठग तक कह डाला।

सचिन ने लोगों से कहा कि सपा से जुडो तभी विकास और तरक्की के रास्ते खुलेंगे। सचिन ने कहा कि विकास में हम ५० साल पिछड़े हैं। शहर में सपा समर्थित नगरपालीका अध्यक्ष जीता तो तो विकास की शुरुआत हो सकेगी। मनिहारी में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सचिन यादव ने कहा कि हम मुलायम सिंह यादव से आपकी वकालत तभी कर पाएंगे जब हम उन्हें बताएँगे कि फर्रुखाब्द के लोग सपा के साथ हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए समाजवादी पार्टी से जुड़ने से विकास के रास्ते खुलेंगे। जिस समय सचिन यादव मनिहारी के लोगों से सपा से जुड़ने का आह्वान कर रहे थे उस समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष आफ़ताब हुसैन मंच पर मौजूद थे। गौरतलब है कि सपा और कांग्रेस दोनों ने सलमा बेगम को समर्थन दिया है। सभा में हाजी अहमद अंसारी ने कहा कि सपा के प्रयासों से ही आपको २४ घंटे बिजली मिल रही है। यदि सलमा बेगम जीतती हैं तो विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। हम केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों से पैसा लायेंगे। सभा को अनीस अहमद खान, दिनेश अग्निहोत्री, कौशलेन्द्र यादव, चाँद मोहम्मद खान , महेताब खान, उर्मिला राजपूत, बनती यादव, अनवर जमाल खान, नफीस हुसैन आदि ने भी विचार रखे। सञ्चालन आकिल खान ने किया।