कन्नौज : इत्र नगरी कन्नौज में एक नया राजनीतिक इतिहास बनने वाला है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का निर्विरोध लोकसभा सदस्य चुना जाना तय हो गया है.
शनिवार को केवल औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. डिंपल यादव के मुकाबले खड़े दोनों निर्दलीय उम्मीदवारों संजू कटियार और दशरथ शंखवार ने शुक्रवार को अपने नाम वापस ले लिए हैं.शनिवार को डिंपल यादव के चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा हो जाएगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि नाम वापसी का आखिरी दिन शनिवार है. इसलिए कन्नौज के निर्वाचन अधिकारी शनिवार को चुनाव आयोग से अनुमति लेकर परिणाम की घोषणा करेंगे.
राजबब्बर से हारी
याद दिला दें कि इससे पहले सन 2009 में कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने फिरोजाबाद लोक सभा उप-चुनाव में डिंपल यादव को हरा दिया था.
सन 2009 में अखिलेश यादव फिरोजाबाद और कन्नौज दो सीटों से लोक सभा सदस्य चुने गए थे और तब उन्होंने फिरोजाबाद से इस्तीफा दे दिया था.
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मार्च में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कन्नौज से भी इस्तीफा दे दिया.
राजनीतिक प्रेक्षक यह देखकर आश्चर्यचकित हैं कि कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी, तीनों प्रमुख दलों ने डिंपल यादव के खिलाफ उम्मीदवार नही उतारा. इसके बाद शुक्रवार को दोनों निर्दलीय भी मैदान से हट गए.