फर्रुखाबाद: मतदाता सूची में गड़बड़ी के चलते दो प्रत्याशियों के चुनाव लड़पाने के अरमानों पर पानी फिर गया है।
निकाय चुनाव के लिये किये गये नामांकनों की मंगलवार को जांच के दौरान दो प्रत्याशियों के पर्चे निर्वाचन अधिकारियों ने खारिज कर दिये हैं। यह मतदाता सूची की गड़बड़ी के चलते हुआ। प्रत्याशियों ने पुरानी मतदाता सूची के आधार पर नामांकन कर दिया था। नामांकन के समय तक नयी मतदाता सूची में उनका नाम शामिल ने हाने के कारण निर्वाचन अधिकारी ने उनके नामांकन खारिज कर दिये। नगरपालिका फर्रुखाबाद के वार्ड 32 से नामांकन करने वालीं किरन देवी व वार्ड नंबर 22 से पर्चा दाखिल करने वाले करुणेश प्रकाश के नामांकन पत्र जांच के दौरान इसी आधार पर खारिज कर दिये गये। बार्ड नम्बर 19 से प्रत्याशी शाकिर व गौस मोहम्मद के नामांकन पत्र जांच के समय तक जाति प्रमाणपत्र उपलब्ध न कराये जाने के कारण निरस्त कर दिये गये।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों के साथ हल्फनामा दिया था कि वह जांच प्रक्रिया तक अपने जाति प्रमाणपत्र उपलब्ध करा देंगे।
नगर पालिका फर्रुखाबाद से अध्यक्ष पद के 20 प्रत्याशियों में से सभी के पर्चे सही पाये गये वहीं सदस्य पद के कुल 394 प्रत्याशियों में से चार के पर्चे खारिज होने के बाद अब कुल 399 सभासद प्रत्याशी बचे हैं।
नगर पंचायत कमालगंज से अध्यक्ष पद के 15 व सभासद के 49 प्रत्याशियों के पर्चे सही पाये गये वहीं कमालगंज से प्रत्याशी बिजली किन्नर का जाति प्रमाणपत्र न होने से उसका पर्चा खारिज कर दिया गया।