फर्रुखाबाद: मध्य प्रदेश के थाना गुना के मोहल्ला तलैया निवासी असलम, हतीन, वसीम से शहर कोतवाली के अन्तर्गत देवरामपुर क्रासिंग के पास खाकी वर्दीधारियो सहित आधा दर्जन लुटेरे तकरीबन चार लाख से अधिक रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
पीड़ित असलम ने बताया कि हमारे जिले में रामसिंह नाम का व्यक्ति तकरीबन तीन साल से इत्र का काम करता था। जिससे मेरी मित्रता हो गयी थी। रामसिंह अक्सर इत्र लेकर हमारे मोहल्ले में धंधा करने आया करता था। असलम ने बताया कि उसने रामसिंह से इत्र का काम शुरू करने की चर्चा की तो रामसिंह ने तत्काल हामी भर दी और कहा कि हमारे यहां कन्नौज में बड़ी मात्रा में इत्र का काम होता है। इस धंधे में तकरीबन चार से पांच लाख रुपये खर्च होते हैं। रुपये लेकर आ जाना तुम्हें इत्र का धंधा शुरू करवा देंगे।
तय समय पर असलम, हतीन व वसीम बुलेरो गाड़ी से फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास पहुंचे तो वहां पहले से ही रामसिंह मौजूद था। वहां से रामसिंह व तीनों युवक रेलवे रोड स्थित पार्क-इन होटल पहुंच गये। दोपहर वहां गुजारने के बाद रामसिंह ने असलम व उसके साथियों से कहा कि अब हमें चलना चाहिए। व्यापारी से मिलने का टाइम हो गया है। असलम अपनी बुलेरो गाड़ी पर सवार होकर जैसे ही देवरामपुर क्रासिंग पहुंचे तो वहां पहले से ही एक चार पहिया गाड़ी खड़ी थी। असलम के अनुसार उसमें दो बर्दीधारी भी मौजूद थे। गाड़ी के क्रासिंग के पास पहुंचते ही उसमें से उतरे चार पांच युवकों ने हम लोगों के साथ मारपीट करके नोटों से भरा झोला छीन लिया और भागने लगे। झोले में चार लाख रुपये थे। जिसमें से तीन लाख 75 हजार अपने घर से लेकर आये थे व 25 हजार एटीएम से निकाले थे।
बदमाशों के साथ में ही दोनो बर्दीधारी भी उन्हीं की गाड़ी में बैठकर बघार नाले की तरफ भागे। पीछा भी किया लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई। पीड़ितों ने लूट की घटना के सम्बंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि घटना लूट की न होकर टप्पेबाजी की है। इत्र खरीदने के लिए व्यापारी को बुलाया गया था। इत्र न देकर उसके साथ लूटपाट की गयी है। घटना के सम्बंध में जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने रामसिंह व उसके साथी राधेश्याम के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 356, 420, 171 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना स्थल पर सीओ सिटी विनोद कुमार ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की।