फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग की ओर से नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बावजूद निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूचियां अभी तक उपलब्ध नहीं हैं। मतदाता सूचियों की तलाश में भटक रहे प्रत्याशियों से मुहं चुराते फिर रहे कर्मचारी आखिर चुनाव कार्यालय में ताला डालकर खिसक गये। यही कारण है कि सोमवार को दूसरे दिन भी एक भी नामांकन दाखिल न हो सका। निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने कक्षों में दिन भर प्रत्याशियों के इंतजार में बैठे रहे।
उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी थी। अचानक जारी अधिसूचना के चलते जनपद स्तर पर आधी अधूरी तैयारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी व सम्बंधित निकायों के निर्वाचन अधिकारियों ने अपने स्तर से अधिसूचनाये ंतो जारी कर दीं परन्तु सोमवार को दूसरे दिन भी दिन भर नामांकन कक्षों में सन्नाटा पसरा रहा। इसके लिए अन्य कारणों के अतिरिक्त सबसे प्रमुख बजह यह बतायी जा रही है कि अभी तक जनपद स्तर पर निकाय चुनाव के लिए पुनरीक्षित मतदाता सूचियां ही उपलब्ध नहीं हैं। विगत 25 मई तक चले पुनरीक्षण में प्राप्त दावे आपत्तियों का निस्तारण समय से न हो पाने के कारण पुनरीक्षण के उपरांत मतदाता सूचियों का भौतिक रूप से अंतिम प्रकाशन नहीं हो सका है।
निकाय चुनाव में भाग लेने के इच्छुक संभावित प्रत्याशी निर्वाचन कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। मतदाता सूची उपलब्ध न होने के कारण निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी भीड़ से मुहं छिपाते फिर रहे हैं। यही कारण है कि आखिर थक हारकर निर्वाचन कार्यालय का कर्मचारी कक्ष में ताला लगाकर खिसक गया। ताला पड़ा देखकर मतदाता सूची लेने पहुंचे लोग भी बैरंग लौट गये।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूचियां सोमवार देर शाम तक छपकर आ जाने की संभावना है।