कायमगंज, मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद) : जिला अधिकारी द्वारा मिलावट खोरो के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान से मिलावट खोंरों में जबर्दस्त दहशत फैली हुई है। इसके चलते शुक्रवार को कायमगंज व मोहम्मदाबाद में किसी तरह अफवाह फैल गई कि डी एम ने किराना मार्केट में छापा मारी की है।
अफवाह जंगल की आग की तरह पूरे शहर में इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों ने खौफ के मारे बिना सच जाने धड़ा धड़ दुकानों के शटर बंद कर दिये और बाजार से गायब हो गये। थोड़ी ही देर में भीड़ भरा कायमगंज का किराना बाजार बंद दुकानों के चलते सुनसान हो गया। इस पूर्ण बंदी और दुकानदारों में व्याप्त भय को देख कर पर्दे के पीछे का सच स्वतः सामने आ जाता है कि दाल में कुछ काला अवश्य है।
जहां किराना बाजर की बंदी से खरीदारो को परेशानी उठानी पड़ी, वहीं सबके मन में यह सवाल भी कौंदता रहा कि हम पैसे देकर क्या खरीदते और खाते रहे हैं। इस सम्बन्ध में सी के शर्मा का कहना है कि जिलाधिकारी के छापों ने जहां मिलावट खोरों को पकड़ कर बेनकाब किया है वही यह भी जरूरी है कि इस अभियान को आगे और फैलाव देकर पूरे जिले में लगातार चलाया जाये। वही फराहन खां का कहना है कि किराना दुकानदारों से ज्यादा आवश्यक यह है कि इस पूरे नेटवर्क को ही बेनकाव करके सलाखों के पीछे ड़ाल दिया जाये। प्रोफेसर राम बाबू मिश्र का कहना है कि जब तक मिलावट खोरी बंद नही हो सकती जब तक कि बाजार की व्यवस्था को जांचने और परखने वाले अधिकारी अपनी जेबे भरते मिलावट खोरों को शह देते रहेगें।