गैस न मिलने से गुस्साये उपभोक्ताओं ने लगाया जाम, पुलिस ने भांजी लाठियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के लालगेट स्थित नेशनल गैस एजेंसी पर एक बार फिर शुक्रवार को प्रातः गैस न मिलने से गुस्साये उपभोक्ताओं ने मुख्य मार्ग जाम कर गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपभोक्ताओं पर जमकर लाठियां बरसायीं। भगदड़ में कई उपभोक्ता चुटहिल भी हो गये।

आज प्रातः नेशनल गैस एजेंसी पर पर्ची कटाने व गैस न मिलने से नाराज उपभोक्ता कई घंटों तक एजेसी मालिक से एजेंसी खोलने को लेकर फोन पर ही आग्रह करते रहे। जब उनका गुस्सा तूल पकड़ गया तो रोड पर ही साइकिलें, सिलेण्डर रखकर जाम लगा दिया और जमीन पर बैठ गये। उपभोक्ताओं ने एजेंसी मालिक नाजिम शमशी पर गैस ब्लेक करने व गैस की पर्ची महीनों तक न काटने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। उपभोक्ता किसी भी कीमत पर गैस लिए बगैर जाने को तैयार नहीं हुए। जिस पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गये।

कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जाम लगाये उपभोक्ताओं को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई भी उपभोक्ता बगैर गैस पर्ची कटवाये या सिलेण्डर लिये बिना लौटने की बात सुनने तक को तैयार नहीं हो रहा था। तभी पुलिस से वार्ता के दौरान अचानक एजेंसी मालिक नाजिम शमशी अपने कारिंदों के साथ एजेंसी पर पहुंचे और एजेंसी का एक शटर खोलकर अंदर चले गये और कुछ उपभोक्ताओं की पर्ची काटना शुरू कर दी। इस पर गुस्साये उपभोक्ताओं ने शमशी को उनके कार्यालय के अंदर ही शटर में बंद कर दिया व शटर में जमकर लात घूंसे मारे। यह नजारा देखकर मौके पर मौजूद शहर कोतवाल विजय बहादुर ने उपभोक्ताओं को समझाने का असफल प्रयास किया। लेकिन उपभोक्ता किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं हुए। कोतवाल ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को फोन पर दी।

मामला ज्यादा बढ़ते देख पुलिस ने अपना आपा खो दिया और जाम लगाये उपभोक्ताओं को जमकर लाठियां चला दीं। जिससे भगदड़ मच गयी। भगदड में कई उपभोक्ता चुटहिल हो गये।

एजेंसी मालिक नाजिम शमशी ने बताया कि गैसिंगपुर प्लांट से गैस न मिलने की बजह से उपभोक्ताओं को गैस मुहैया नहीं हो पा रही है। भारत गैस एजेंसी के ट्रक चालकों ने हड़ताल कर रखी है। गैस मिलने पर तत्काल बांटी जायेगी। उपभोक्ताओं के द्वारा लगाये गये सारे आरोप गलत हैं। कुछ क्षेत्रीय लोग अपनी नेतागीरी चमकाने के चक्कर में यह सब करवा रहे हैं।