फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूयियन चौ0 हरपाल सिंह गुट के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपकर गंगा नदी पर शीघ्र ही वर्षा होने से पहले बांध बनवाये जाने की मांग की। किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र उनकी मांगें नहीं मानी जायेंगी तो वह 12 बजे से अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल करेंगे। भाकियू ने जनपद की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया है।
डीएम को सौंपे गये ज्ञापन पत्र में भाकियू ने कहा है कि खरगपुर नहरैया रामगंगा नदी बांध का धन 10 करोड़ 94 लाख रुपये स्वीकृत हो चुका है जिसका टेन्डर भी 11 मई को हो गया है। लेकिन वर्षा ऋतु आने को है और अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। नहरैया गांव पिछले वर्ष कट चुका है जिसके कारण बेघर लोग नीले आसमान के नीचे समय काट रहे हैं। जिन्हें जीवन यापन करने हेतु अविलम्ब आवास भी प्रदान किये जायें।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा है कि आज 18 मई से सभी कार्यकर्ता बांध निर्माण की मांग को लेकर खरगपुर नदी के किनारे भूख हड़ताल पर दोपहर 12 बजे से बैठ जायेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस अवसर पर तहसील प्रभारी अमृतपुर महेन्द्र सिंह यादव, विजय सिंह, मेघराज आदि लोग मौजूद रहे।
किसान यूनियन ने ग्राम कुबेरपुर कुतलूपुर में पीड़ित मेघराज सिंह पुत्र स्व0 जदुनाथ के घर में खड़े हरे वृक्ष गांव के ही दबंग धनपाल सिंह, शिव कुमार सिंह पुत्रगण राजबहादुर सिह, राजकुमार सिंह पुत्र धनपाल सिंह द्वारा काट लिए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। पीड़ित मेघराज ने पुलिस पर विपक्षियों को बचाने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।