बगैर नोटिस के आये एरिया मैनेजर को एमआर ने पिटवाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आवास विकास स्थित सिटी हास्पिटल में शुक्रवार को डा0 विपुल अग्रवाल के पास यूनियन को बिना नोटिस किये आये कानपुर के एरिया मैनेजर को साथ आये दवा प्रतिनिधि ने जनपद के अन्य दवा प्रतिनिधियों से पिटवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटिस वायोटेक दवा कंपनी के  कानपुर एरिया मैनेजर सिटी हास्पिटल में डा0 विपुल अग्रवाल के पास  दवा प्रतिनिधि विजय सिंह के साथ दवाइयों का सेम्पुल लेकर पहुंच गया। जिसकी जानकारी दवा प्रतिनिधि यूनियन को हो गयी। फिर क्या था। कुछ क्षेत्रीय दवा प्रतिनिधि अस्पताल आ धमके और मैनेजर से विवाद शुरू हो गया। विवाद के बाद मैनेजर व विजय सिंह का अन्य दवा प्रतिनिधि दिलीप दुबे, अंचल, रीतेश आदि के साथ मारपीट होने लगी। मामला बढ़ता देख डा0 विपुल अग्रवाल भी अपने चेम्बर से बाहर निकल आये और उन्होंने मामले को ठंडा करते हुए कानुपर से आये मैनेजर व दवा प्रतिनिधि विजय सिंह को अपने चेम्बर में बिठा लिया।

मारपीट की सूचना मिलते ही जनपद के अन्य दवा प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गये और दोनो के बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। तकरीबन दो घंटे से अधिक समय के बाद जब मैनेजर व  दवा प्रतिनिधि विजय सिंह बाहर निकले तो बाहर खड़े ब्रिटिस वायोटेक के दवा प्रतिनिधियों ने दोनो को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मारपीट में दोनो चुटहिल हो गये। उसके बाद मामले को बढ़ता देख दोनो को समझा बुझाकर टरका दिया गया।

दवा प्रतिनिधि एसोसिएशन के महामंत्री अतुल ने बताया कि एसोसिएशन को बिना नोटिस के दवा बेच रहे एमआर की जानकारी होने पर यूनियन के कुछ लोगों ने पूछताछ की । जिस पर वह नोटिस नहीं दिखा सका। उल्टा उसने हमारे जिलाध्यक्ष दिलीप दुबे के साथ मारपीट कर दी। हल्कीफुल्की मारपीट के बाद दोनो पक्षों को समझाबुझाकर शांत कर दिया गया।