फर्रुखाबाद :उपभोक्ताओ को पुराने राशनकार्डों से जल्द ही निजात मिलने वाली है। नये राशनकार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। नयी प्रक्रिया के लिए समित बना दी गयी है। जिसमें जिलाधिकारी को भी शामिल किया गया है।
नये राशनकार्ड की अवधि जून 2015 तक होगी। पासबुक की तरह बनने वाले इन राशनकार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। पुराने राशनकार्ड दिसंबर 2012 तक वैध थे, लेकिन चुनाव व अन्य कारणों से इसकी वैधता 30 जून 2012 तक कर दी गयी है। 18 सेमी लंबे व 13 सेमी चौड़े पासबुक की तरह राशनकार्ड जिला स्तर पर ही छपवाये जायेंगे। एपीएल कार्ड की कीमत दस रुपये, बीपीएल कार्ड 5 रुपये व अंत्योदय कार्ड निशुल्क दिये जायेंगे। डुप्लीकेट राशनकार्ड बनवाने को पांच गुना कीमत अर्थात एपीएल कार्ड के लिए पचास रुपये शुल्क देने होंगे। खाद्य उपायुक्त रमाकांत तिवारी ने बताया कि राशनकार्ड के लिए जिला स्तर पर समिति तय की गयी है। इस समिति में जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सामान्य प्रबंधक उद्योग केंद्र व जिला पूर्ति अधिकारी रहेंगे।
उन्होंने बताया कि शहर क्षेत्र में वार्ड व क्षेत्रवार तथा गांवों में ग्राम व न्याय पंचायत स्तर पर टीम बनेगी। यह टीम पहले पुराने राशनकार्ड जमाकर सात दिन के अंदर नया राशनकार्ड बनाकर उपभोक्ता को देगी। जनपद में राशनकार्ड के लिए तीन लाख रुपये का बजट दिया गया है।