डीएम के आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित मिली शिक्षिका निलंबित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी की कार्यप्रणाली इन दिनों शहर में चर्चा का विषय है। श्री स्वामी सोमवार सुबह अचानक जूनियर हाईस्कूल खुदागंज पहुंच गये। उन्होंने विद्यालय मे लेट पहुंची सहायक अध्यापक नीलिमा सिंह को निलंबित करने के आदेश दे दिये।

जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी सोमवार को सुबह कानपुर से लौटने के दौरान अचानक कमालगंज क्षेत्र के विद्यालय जूनियर हाईस्कूल खुदागंज पहुंच गये और उन्होंने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के अचानक स्कूल में पहुंचने से मानो अध्यापकों के तो पसीने छूट गये। उनको जबाव देते नहीं बन रहा था। कई कमियां देख उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक व एनपीआरसी राजेश कुमार की जमकर क्लास लगायी।

इसी दौरान जिलाधिकारी के सामने सुबह साढ़े आठ बजे सहायक अध्यापिका नीलिमा विद्यालय में पहुंचीं तो जिलाधिकारी ने उनसे लेट आने का कारण पूछा। पता चला कि अध्यापिका प्रति दिन ही इसी समय पर आती हैं। जिससे जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने अध्यापिका नीलिमा को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये। नीलिमा सिंह ने अपनी सफाई में बहुत कुछ कहा लेकिन जिलाधिकरी मुथुकुमार स्वामी के आगे उनकी एक न चली।

बतातें चलें कि बीते दिनों ही फतेहगढ़ क्षेत्र के धंसुआ ग्राम में जिलाधिकारी ने शिक्षामित्र और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की कमियां पाये जाने पर बर्खास्त कर दिया था।

वहीं जूनियर हाईस्कूल खुदागंज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि शिक्षिका नीलिमा कानपुर से विद्यालय प्रति दिन आी थीं। ट्रेन की बजह से वह अक्सर विद्यालय ले पहुंचती थीं। जिस कारण उन्हें जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है।