भितरघातियों की जांच के लिए सपा ने बनाई समिति

Uncategorized

यूपी में समाजवादी पार्टी ने हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों का विरोध किए जाने के मामलों की जांच के लिए शनिवार को पांच सदस्यीय अनुशासन समिति गठित की। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को कुछ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा हालिया विधानसभा चुनाव में सपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम किए जाने की जानकारी मिली है। पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव ने ऐसे मामलों की जांच पड़ताल के लिए पांच सदस्यीय अनुशासन समिति गठित की है।

उन्होंने बताया कि समिति में पूर्व सांसद भगवती सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर प्रसाद निषद, रवि प्रकाश वर्मा, सपा की आजमगढ़ इकाई के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा फिदा हुसैन अंसारी शामिल हैं। चौधरी ने बताया कि समिति पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने के मामलों की जिलावार समीक्षा करेगी और दल के प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 15 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने क हा कि रिपोर्ट मिलने के 15 दिन बाद जरूरत पड़ने पर अखिलेश कोई कार्रवाई करेंगे।