मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम हैदरपुर में हाईटेंशन लाइन में हुए फाल्ट से निकली चिंगारी गेहूं की फसल में गिरने से गरीब किसान की 8 बीघा फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
हैदरपुर निवासी शिवकुमार पुत्र आधार सिंह के पास मात्र 8 बीघा ही जमीन है। पूरी जमीन पर गेहूं की फसल पकी खड़ी थी। फसल के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन निकली है व उसके नीचे से एलटी विद्युत लाइन भी निकली है। 11 हजार वोल्ट की लाइन नीचे निकली एलटी लाइन पर गिर गयी। जिससे जोरदार फाल्ट हो गया। आग नीचे खड़ी हैदरपुर निवासी शिवकुमार पुत्र आधार सिंह के खेत में फैल गयी। जिससे उनके आठ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।
गांव के पूर्व प्रधान यदुबीर सिंह ने बताया कि कई बार ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए जेई से कहा था तो उन्होंने 10 हजार रुपये की मांग की। रुपये न दे पाने से अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं रखा है। यदि ट्रांसफार्मर रखा होता तो यह घटना नहीं घटती।
आग लगने से पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
राजेपुर ( फर्रुखाबाद) : थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर निवासी जवाहर सिंह पुत्र श्रीकृष्ण के पांच बीघा गेहूं की फसल में आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गयी।
जवाहर सिंह ने बताया कि वह पांच भाई है उसके पास सिर्फ पांच बीघा ही जमीन है। जिस पर गेहूं की फसल खड़ी थी अब उसके पास खाने तक को कुछ नहीं बचा है।