फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित एआरटीओ कार्यालय में महीनों से लाइसेंस व वाहन रजिस्ट्रेशन के कार्य न हो पाने से जनता बेहद परेशान है। गुरुवार को फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार पहुंचकर ट्रक मालिकों व ट्रांसपोर्टर्स ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से एआरटीओ कार्यालय में काम न होने का रोना रोया।
ट्रक मालिकों ने कहा है कि पिछले 10-12 दिन से एआरटीओ कार्यालय में किसी भी प्रकार का काम नहीं हो रहा है। हम लोग जब भी एआरटीओ कार्यालय जाते हैं तो वहां कर्मचारी द्वारा यह कहकर टाल दिया जाता है कि अभी एआरटीओ साहब व सम्बंधित लिपिक नहीं आ रहे हैं। कार्यालय में किसी भी प्रकार का काम न होने के कारण हम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। न तो ट्रकों का रजिस्ट्रेशन हो पा रहा है तथा न ही ट्रकों का ट्रांसफर व फिटनेश।
ट्रांसपोर्टर्स ने जिलाधिकारी से मांग की कि एआरटीओ कार्यालय में कार्य की समुचित व्यवस्था करवायी जाये। जिससे उन लोगों के लंबित पड़े कार्य हो सकें। इस अवसर पर जमील अहमद, रामनरेश शुक्ला, घनश्याम शर्मा, श्लोक कुमारी गंगवार आदि मौजूद रहे।