फर्रुखाबाद: बढ़पुर विकासखण्ड के ग्राम हैवतपुर गढ़िया में वर्ष 1995-96 से संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर ढपरपुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए 2006-07 वित्तीय वर्ष में 1 लाख 27 हजार 224 रुपये की धनराशि से क्रय की गयीं डेस्क एवं वेंचें अब कबाड़ के रूप में कक्षाकक्ष में भरी हुई हैं। वर्तमान में छात्र-छात्रायें टाट पट्टी पर बैठकर शिक्षा ले रहे हैं।
12वें वित्त आयोग योजना अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 6, 7 व 8 की कक्षाओं के लिए प्रत्येक 19 के हिसाब से कुल 57 डेस्क कम बेंच के लिए 2232 रुपये प्रति डेस्क कम बेंच के हिसाब से कुल 1 लाख 27 हजार 224 रुपये पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के रखरखाव खाता में भेजे गये थे। ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षरों से संचालित विद्यालय रखरखाव खाता से कुल 1 लाख 27 हजार 224 रुपये की धनराशि का नकद भुगतान नहीं करना था। लेकिन डेस्क कम बेंचें डिजाइन एवं मानक के विरुद्व अपंजीकृत फर्मों से खरीदकर सेल टैक्स की चोरी भी की गयी।
असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर खण्ड एक फतेहगढ़ द्वारा भी बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में ठेकेदारों द्वारा फर्जी नामों से घटिया गुणवत्ता के फर्नीचर फर्जी बिल लगाकर सप्लाई करने पर क्रय बिल बाउचर मांगे गये थे।
जनपद में कमालगंज के 18 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों, बढ़पुर के 8, मोहम्मदाबाद के 18, राजेपुर के 20, शमशाबाद के 12, कायमगंज के 13, नबावगंज के 9 व नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद के 7 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2006-07 में 57 डेस्क कम बेंच खरीदने के लिए एक लाख 27 हजार 224 रुपये की धनराशि भेजी गयी थी।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर ढपरपुर विकासक्षेत्र बढ़पुर के तत्कालीन प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान द्वारा क्रय किये गये 57 डेस्क कम बेंच कबाड़ के रूप में विद्यालय कक्षाकक्ष में भरे हुए हैं। वहीं छात्र-छात्रायें टाट पट्टी पर बैठकर शिक्षा ले रहे हैं। विद्यालय तक पहुंचने के लिए खेतों से होकर रास्ता है। विद्यालय स्थापना 16 वर्ष बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालय पहुंचने का रास्ता नहीं दिला पाया है। विद्यालय की चाहरदीवारी के लिए 1 लाख 17 हजार 500 रुपये की धनराशि में से निर्माण प्रभारी प्रभूदयाल द्वारा 70 मीटर चाहरदीवारी ही बनवायी गयी। 30 मीटर चाहरदीवारी निर्माण की धनराशि 33 हजार 150 रुपये का गवन करने पर निर्माण प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभुदयाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसीदपुर से वसूली के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 कौशल किशोर ने दिये हैं। अमानक सामग्री से निर्मित चाहरदीवारी का गेट उखड़ गया है।