कायमगंज (फर्रुखाबाद) : बाइक से दूसरे जनपद शादी समारोह मे शामिल होने जा रहे युवक को डग्गामार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। तहसील क्षेत्र के गांव गूजरपुर थाना मऊदरवाजा निवासी वेदराम का पुत्र श्यामपाल जैथरा मे शादी समारोह पर शामिल होने जा रहा था। सरायअगहत के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दीे जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन घर वापस ले आये कोतवाली के निकट उसके शव को देखने के लिये रिश्तेदारो की भारी भीड़ जमा हो गयी।
शादी समारोह मे जा रहे बाइक सवार की मौत
RELATED ARTICLES