Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमाया बोली मीडिया ने हराया, नसीमुदीन बोले आई एम् सोरी

माया बोली मीडिया ने हराया, नसीमुदीन बोले आई एम् सोरी

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार से मायूश बसपा सुप्रीमो मायावती अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी हैं। जिसके चलते उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को पूरी दमखमक के साथ लगा दिया है। आज बसपा के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने फर्रुखाबाद में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चारो विधानसभा क्षेत्रों की कार्यकारिणी नये सिरे से गठित कर दी।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी फर्रुखाबाद में सीधे फतेहगढ़ स्थित बहुजन समाज पार्टी से सदर प्रत्याशी रहे उमर खां के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया को देखते ही हाथ जोड़लिए और सौरी बोलकर आगे बढ़ गये। तकरीबन आधे घंटे तक उमर खां के आवास पर रुकने के बाद नसीमुद्दीन ने ठंडी सड़क स्थित लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज में अपने मायूश कार्यकर्ताओं में हवा भरी।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कार्यकर्ता निराश न हों सत्ता परिवर्तन तो प्रकृति का नियम है। पिछली बार पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनी थी। अब जनता ने अखिलेश यादव को चुना है। लेकिन सपा सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है। उनके घोषणापत्र और वादों में जमीन और आसमान का अंतर आ गया है।

समाजवादी पार्टी ने जब-जब मायावती पर हमला बोला तब-तब जनता ने बसपा सरकार को पूर्ण बहुमत में ला दिया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान जनपद की चारो विधानसभा क्षेत्रों की कार्यकारिणी गठित की।

बैठक में एमएलसी मनोज अग्रवाल, बसपा जिलाध्यक्ष अजय भारती, सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे उमर खान, अनुराग गौतम, सरिता शाक्य, शैतान सिंह शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

 

इस दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सिरसागंज निवासी पूर्व राज्यमंत्री जयवीर सिंह को फर्रुखाबाद से लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि यह फैसला बहन जी ने लिया है। जिसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments