Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसिद्धि पाने के लिए पुत्र ने किया मां का कत्ल

सिद्धि पाने के लिए पुत्र ने किया मां का कत्ल

फर्रुखाबादः बीती रात थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम श्रंगीरामपुर निवासी 24 वर्षीय गौरव पुत्र राकेश श्रीवास्तव ने तंत्रविद्या व सिद्धि प्राप्त करने के लिए पूजा के समय डन्डों से पीटपीट कर अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। घर में सो रहीं गौरव की छोटी बहनों ने हत्या का खुलासा किया तो गांव में सनसनी फैल गयी।

श्रंगीरामपुर निवासी राकेश श्रीवास्तव की 52 वर्षीय पत्नी फूलनदेवी व 24 वर्षीय पुत्र गौरव पहले से ही कुछ भगतई व पूजा पाठ आदि का कार्य करते थे। बीती रात फूलनदेवी व गौरव ने घर में ही हवन का आयोजन किया। रात 10 बजे तक बड़ी श्रद्धा के साथ हवन चलता रहा। तब तक गौरव की छोटी बहने वर्षा व सुगन्धा भी साथ थी। जैसे ही वर्षा व सुगन्धा 10 बजे सोने चलीं गयीं तभी गौरव व उसकी मां फूलनदेवी में भगतई व सिद्धि पाने को लेकर आपस में विवाद हो गया व लाठी डन्डे चलने लगे।

इतने में वर्षा व सुगन्धा भी जाग गयीं और उन्होंने देखा कि भाई गौरव ने मां फूलनदेवी को डन्डे से पीटपीट कर मार दिया। जब तक वर्षा व सुगन्धा चिल्लाती गौरव ने हिदायत दी कि यदि किसी से कहा तो उन्हें भी मौत की नींद सुला देगा। वर्षा व सुगन्धा ने बताया कि गौरव ने उनसे कहा कि यदि कोई पूछे तो पड़ोसी शरन पुत्र गुरुबख्स का नाम बता देना।

घटना की सूचना किसी तरह पड़ोस में रहने वाले गौरव के मामा सीताराम पुत्र उल्फत को लग गयी।  सीताराम ने रात में घर पर पहुंचकर कोहराम मचा दिया। सीताराम ने पड़ोसियों व थाना पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। मामा सीताराम ने गौरव के विरुद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

गौरव का छोटा भाई सौरभ फर्रुखाबाद में अपनी बड़ी बहन खुशबू के यहां रहता है। दोनो भाइयों में अभी किसी की शादी नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments