फर्रुखाबादः केन्द्र सरकार द्वारा सर्राफा व्यापारियों पर लगाये गये एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क के विरोध में सर्राफा व्यापारियों सहित नगर के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नेताओं ने बैठक कर अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि व्यापारी प्रशासन के किसी बहकावे में न आयें।
ददुआ ने कहा कि व्यापारी अब आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। कल व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल उनके साथ असिस्टेंट कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि अपने इरादों को पक्का रखते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़े रहें। सरकार को हमारी मांगें माननी ही पड़ेंगीं।
उन्होंने व्यापारियों से कहा कि कल बंदी के बावजूद भी हम लोग रामनवमी का त्यौहार पूरी धूमधाम के साथ मनाकर शोभायात्रा भी निकालेंगे। इसके बाद उन्होंने अनशन पर बैठे व्यापारियों का अनशन तुड़वाया। ददुआ ने इस दौरान रामनवमी के उपलक्ष में राम के जीवन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राम हर व्यक्ति के मन मस्तिष्क में विराजमान हैं।
जिले में ही नहीं पूरे देश में व्यापारी पुतला फूंक कर अनशन व आंदोलन कर रहे हैं। इसके बावजूद भी केन्द्र की कुर्सी कहीं से भी झुकती दिखायी नहीं दे रही है। बीते दिन सलमान खुर्शीद द्वारा प्रणव मुखर्जी से मुलाकात के दौरान वयान आये थे कि व्यापारियों की समस्या की तरफ ध्यान दिया जायेगा लेकिन कई दिन गुजर जाने के बाद भी व्यवस्था स्थिर है। जिससे मजदूर वर्ग के कारीगरों के घर आमदनी बंद हो गयी। क्योंकि कारीगर प्रति दिन कमाकर अपने परिवार का पेट पालता है। बंदी से सबसे ज्यादा असर स्वर्णकार के मजदूर वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है।
इस दौरान कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री गोपाल वर्मा, मनोज रस्तोगी, अतुल रस्तोगी, दीपक सारस्वत, निमिष टन्डन, लला वर्मा, जीतू वर्मा आदि अनेक व्यापारी मौजूद रहे।