फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में धड़ल्ले से नकल करवाई जा रही है। आज अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं मंत्री सहित सदर क्षेत्र के विधायक समर्थक के स्कूल व पूर्व सांसद के स्कूलों सहित जनपद के कई स्कूलों से नकलची रंगे हाथों पकड़े गये। जनपद में नकल कराने का ठेका बखूबी फल फूल रहा है। शायद इसकी हकीकत सुनने को कोई तैयार नहीं है। यही कारण है कि जिन्हें नकल रोकनी चाहिए उन्हीं के स्कूलों में नकल हो रही है।
मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के संकिसा स्थित पुरुषोत्तम पुण्य देव इंटर कालेज में आज सचल दल के छापे में सुबह की पाली में हाईस्कूल की संस्कृत की परीक्षा में एक नकलची पकड़ा गया। रजलामई स्थित डीएवी इंटर कालेज से चार नकलची छात्रों को पकड़ा गया।
वहीं सदर विधायक के समर्थक के स्कूल चन्द्रकुमारी ज्वालाशंकर इंटर कालेज से एक नकलची नकल करते धरा गया। वहीं जीआईसी फर्रुखाबाद में एक नकलची व भदन्त इंटर कालेज संकिसा, शांति निकेतन इंटर कालेज मोहम्मदाबाद में 2 नकलची रंगे हाथों धरे गये।
अब देखने वाली बात यह है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में एक तरफ मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को खत्म करने व शिक्षा के स्तर को सुधारने की बात कर रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी की ही सरकार के मंत्री व विधायकों के स्कूल में जमकर नकल करवाई जा रही है। विधायक व मंत्री जी ने शायद यह नहीं सोचा कि नकल से छात्रों का भविष्य खराब होगा या बनेगा। शायद इन्हें भविष्य से लेना देना ही नहीं है यह तो शिक्षण संस्थाओं को मात्र कमाई का जरिया मान रहे है। यही कारण है कि यह नकल का ठेका लेकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
वैसे तो नकल करवाकर हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा पास करवाने धन्धा जनपद में पुराना चल रहा है। फर्रुखाबाद में अन्य जनपदों के ही छात्र नहीं वल्कि अन्य प्रदेशों से भी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा पास करने के लिए छात्र आते हैं और ये नकल के ठेकेदार मोटी रकम वसूलकर उन्हें प्रमाण पत्र दिलाने में सफल हो जाते हैं।जो भी हो पूरा जनपद ही नकल का अड्डा बन गया है।