कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आखूनपुर निवासी मुकेश पुत्र टीका राम ने बीमारी से तंग आकर कीटनाशक गोलिया खा लीं। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। गंभी हालत में कायमगज सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में लाया गया। हालत गंभीर देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
मुकेश लम्बे समय से क्षयरोग से पीडित चल रहे थे। इलाज से कोई फायदा नही हो रहा था। बीमारी और कमजोरी से तंग आकर उन्होनें अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला कर लिया। घर में रखी अनाज में रखने के लिये कीटनाशक की गोलिया उठा कर चुपचाप खा ली। कीटनाशक के प्रभाव से जब मुकेश की हालत बिगडी तो परिजनो को पता चला। परिजनों ने मुकेश को आनन फानन में कायमगंज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया। गम्भीर हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने मुकेश को लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।